सीयूईटी परीक्षा का उद्देश्य क्या है?
सीयूईटी यूजी यानी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी 2025 का आयोजन यूजीसी द्वारा फंड की जा रही सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के यूजी प्रोग्रामों में प्रवेश के लिए किया जाएगा। इसका आयोजन 13 भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, ओडिया, तमिल, तेलुगु, उर्दू, कन्नड़, मलयालम, असमिया, पंजाबी, बंगाली, मराठी और गुजराती में किया जाएगा। स्टेट/प्राइवेट/डीम्ड टु बी यूनिवर्सिटी द्वारा भी इसका स्कोर स्वीकार किया जा सकता है। सीयूईटी 2025 पीजी के लिए भी बड़ी संख्या में सेंट्रल यूनिवर्सिटीज इसके जरिए प्रवेश देंगी।