नीट परीक्षा कोई हौव्वा नहीं है, यह भी एक प्रवेश परीक्षा ही है। अंतर केवल इतना है कि इसमें प्रतिभागी बहुत अधिक होते हैं और सीटें बहुत ही कम जिसके चलते अच्छे शासकीय चिकित्सा शिक्षा संस्थान में प्रवेश मिलना संभव नहीं हो पाता। नीट में आपको लगभग 95% उम्मीदवारों से बेहतर प्रदर्शन करने पर ही सीट की उम्मीद जगेगी। परीक्षा में संभव अधिकतम स्कोर लाने का लक्ष्य रखकर तैयारी में जुटना होगा। नीचे दिए गए बिंदुओं को सबसे पहले समझें-
नीट परीक्षा पैटर्न को समझें।
अंकन योजना और वेटेज वाले चैप्टर और सिलेबस को समझें।
अपनी कमजोर और सशक्त पहलुओं को जानें।
इसके बाद अपनी अध्ययन योजना के अनुसार और सभी विषयो पर प्रश्नों पर कमांड बनाने के काम पर लगन के साथ जुट जाएं।
Regular exam updates, QnA, Predictors, College Applications & E-books now on your Mobile