परीक्षा के वास्तविक पैटर्न पर जेईई एडवांस्ड मॉक टेस्ट आधारित होते हैं और परीक्षा की अनुकृति होते हैं। इस प्रकार उम्मीदवारों को मॉक टेस्ट देने से वास्तविक जेईई एडवांस्ड परीक्षा का अनुभव मिलता है। इसके अलावा उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड 2025 मॉक टेस्ट का प्रयास करके अपने कमजोर और मजबूत पक्षों की पहचान करने में सक्षम बनते हैं।
Regular exam updates, QnA, Predictors, College Applications & E-books now on your Mobile