नीट यूजी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की अखिल भारतीय काउंसलिंग कोटे की 15% सीटों के लिए पात्र होते हैं, दूसरी ओर स्टेट एडमिशन की 85% सीटों और निजी संस्थानों की काउंसलिंग के लिए भी पात्र होते हैं जो कि संबंधित राज्य प्रवेश समितियों द्वारा आयोजित की जाती हैं।
Regular exam updates, QnA, Predictors, College Applications & E-books now on your Mobile