जेईई मेन परीक्षा पैटर्न के अनुसार बी.आर्क के लिए तीन खंड होंगे - गणित, एप्टीट्यूड और ड्राइंग- मैथ्स सेक्शन में 25 प्रश्न होंगे; एप्टीट्यूड सेक्शन में 50 प्रश्न और ड्राइंग परीक्षा में 2 प्रश्न। जेईई मेन 2025 पेपर 2 में कुल 77 प्रश्न होंगे। जेईई मेन परीक्षा पैटर्न में बदलाव के अनुसार 10 वैकल्पिक प्रश्नों के स्थान पर 5 अनिवार्य संख्यात्मक प्रश्न होंगे।
Regular exam updates, QnA, Predictors, College Applications & E-books now on your Mobile