सीटेट पेपर 1 पाठ्यक्रम में पांच खंडों के विषय शामिल हैं- बाल विकास व शिक्षाशास्त्र, भाषा-I, भाषा-II, गणित और पर्यावरण अध्ययन। सीटेट पेपर 2 पाठ्यक्रम में चार खंडों के विषय शामिल हैं- बाल विकास व शिक्षाशास्त्र, भाषा-I, भाषा -II, गणित और विज्ञान या सामाजिक अध्ययन/सामाजिक विज्ञान।
Regular exam updates, QnA, Predictors, College Applications & E-books now on your Mobile