अग्निपथ योजना क्या है? (agnipath yojana kya hai)
अग्निपथ स्कीम भारत सरकार द्वारा सेना में 4 साल के लिए बहाली हेतु लाई गई एक महत्वाकांक्षी योजना है जिस पर सरकार 90 दिनों के भीतर एक्शन लेगी। अग्निपथ भर्ती योजना (agnipath recruitment scheme) के माध्यम से भारतीय सेनाओं को ज्यादा युवा और नई तकनीकों में माहिर बनाने की योजना है। इस स्कीम की सहायता से सरकार को सेना की औसत उम्र 32 साल से 26 साल करने में सहायता मिलेगी जिससे न सिर्फ सशस्त्र बल में युवा शक्ति का संचार होगा, बल्कि बहुत से युवाओं को नौकरी भी मिलेगी।