बीएससी नर्सिंग का फॉर्म कब निकलेगा? (bsc nursing ka form kab niklega 2025?)
बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम में एडमिशन लेने के लिए कई प्रतियोगी परीक्षाएँ आयोजित की जाती हैं जिनमें से कुछ प्रमुख परीक्षाएँ हैं नीट , एसएएटी (SAAT), एजेईई (AJEE), डीएसएटी (DSAT) आदि। इन सभी परीक्षाओं के लिए अलग-अलग आवेदन पत्र जारी किए जाते हैं।