सुजाता जी, पहली बात यह कि बीएएलएलबी प्रोग्राम की शुरुआत ही इसलिए की गई थी कि लॉ के क्षेत्र में कॅरियर बनाने की चाह रखने वाले युवाओं का बेशकीमती एक वर्ष का समय बच सके। वैसे तो आपको पत्राचार से बीएएलएलबी कोर्स कराने वाला कोई संस्थान मिलेगा इस बात की उम्मीद न के बराबर है यदि मिलता भी है तो पत्राचार से किया गया कोर्स केवल आपके ज्ञानवर्धन के काम आएगा। इसके आधार पर आप प्रैक्टिस नहीं कर सकेंगी। यदि आपको लॉ के क्षेत्र में कॅरियर बनाना है तो आपको रेगुलर (नियमित) बीएएलएलबी कोर्स ही करना होगा।
You can go for official site of this college nd fill the form.
Regular exam updates, QnA, Predictors, College Applications & E-books now on your Mobile