Latest: DU LLB Question/Sample Papers
Admission Alert: Jindal Global Law School accepting applications for Law Programs
Colleges Accepting Applications: To check the list of Institutions accepting BA/B.Com LLB Applications Click Here
अभिषेक जी,
वर्तमान में पांच वर्षीय एकीकृत लॉ प्रोग्रामों की बहुत अधिक मांग है। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी इनके लिए सबसे पसंदीदा विकल्प हैं। पांच वर्षीय लॉ प्रोग्रामों की जहां मांग बढ़ रही है वहीं तीन वर्षीय एलएलबी की मांग में कमी हो रही है और एनलयू से हर वर्ष लगभग 2000 लॉ ग्रैजुएट निकलते हैं। इस दौर में भी विधि शिक्षा केे एक प्रतिष्ठित केंद्र के तौर पर दिल्ली यूनिवर्सिटी के विधि संकाय ने अपनी साख बना रखी है। लॉ ग्रैजुएटों के लिए कैंपस प्लेसमेंट की व्यवस्था बहुत पुरानी अवधारणा नहीं है। यहां तक की डीयू के तीन विधि अध्ययन केंद्रों में से कुछ समय पूर्व तक केवल कैंपस लॉ सेंटर में ही प्लेसमेंट की सुविधा उपलब्ध थी पर अब तीनों सेंटरों के छात्रों के लिए प्लेसमेंट प्रकोष्ठ पूरी तरह विकसित नहीं है और दूसरी बात यह कि लॉ फर्में प्लेसमेंट के लिए एनएलयू का रुख करती हैं। फिर भी संस्थान ने इस वर्ष विधि संकाय द्वारा 14 जुलाई को कॅरियर समिट का आयोजन किया गया जिसमें नियोजकों की संख्या 39 रही और ऐसा भी नहीं है कि ये बहुत प्रभावी नाम हैं इस तरह कहा जा सकता है कि यदि आप कैंपस के नाम पर तीन वर्षीय एलएलबी करने के बाद प्लेसमेंट पाना चाहते हैं तो ऐसा होने के बहुत सुनहरे अवसर नहीं हैं। यहां एलएलबी की 2658 और एलएलएम की 50 और कुछ सीटें पीएचडी की हैं। हर वर्ष इतनी बड़़ी संख्या में तैयार होने वाले लॉ ग्रैजुएटों के लिए प्लेसमेंट की व्यवस्था कर पाना बहुत जटिल काम है। एलएलबी की डिग्री के आधार पर आपको प्लेसमेंट में वेतन भी बहुत मोटा ऑफर किया जाएगा ऐसी अपेक्षा भी न रखें। नमूना देंखें। उम्मीद है आपको इससे मदद मिलेगी।
Download Free Sample Papers of DU LLB Exam
Result | Eligibility | Application | Exam Pattern | Admit Card | Answer Key | Cutoff
Regular exam updates, QnA, Predictors, College Applications & E-books now on your Mobile