माधव जी़,
लॉ एक सम्मानित पेशा है और इसमें कमाई की कोई सीमा नहीं है बशर्ते आप के पास काबिलियत और ज्ञान हो। ऐसे वकील भी हैं जो हर दिन की पैरवी के लिए 25 लाख रुपये से भी अधिक फीस वसूलते हैं। इस तरह आप देख सकते हैं कि इसमें जीवन अच्छा है। चूंकि आप 12 वीं में हैं तो आपके लिए इसे प्रतिष्ठित पेशे से जुडऩे का सबसे सही मार्ग होगा क्लैट की तैयारी करना। देश के 20 प्रतिष्ठित एनएलयू में उपलब्ध पांच वर्षीय एकीकृत एलएलबी प्रोग्राम की 2400 से अधिक सीटों पर प्रवेश क्लैट 2019 के स्कोर के आधार पर दिए जाएंगे। इनमें से किसी एक में प्रवेश पाने के बाद पूर्ण मनोयोग से पढ़ाई करके शानदार कॅरियर का र्माग प्रशस्त किया जा सकता है। इसके अलावा से अधिक प्राइवेट संस्थान भी क्लैट के स्कोर के आधार पर अपने कोर्सों में प्रवेश देते हैं। जहां तक प्लेसमेंट का सवाल है तो अन्य एनएलयू के मुकाबले बैंगलोर , दिल्ली , कोलकाता , जोधपुर , गांधीनगर , भोपाल , पटियाला आदि के एनएलयू के छात्रों को बेहतर प्लेसमेंट मिलते हैं।
क्लैट w®v~ की तैयारी पर विस्तृत जानकारी यहां देख सकते हैं
Regular exam updates, QnA, Predictors, College Applications & E-books now on your Mobile