If you wish to take admission in NLUs then CLAT is the National level exam for the admission into BA LLB, BBA LLB, BCom LLB and BSc LLB programme. As per the eligibility you should be passed class 12th with minimum 45% as a General category & 40% as a reserved category. RAi University Ahemadabad does not offer BA LLB programme, It is upcoming course, It offers LLB course now.
Good Luck!
मोहनभाई जी,
चूंकि आप राय यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई करना चाहते हैं इसलिए बताना चाहूंगा कि यहां फिलहाल केवल तीन वर्षीय एलएलबी कोर्स उपलब्ध है जिसके लिए आवेदक का स्नातक होना जरूरी है। इस कोर्स की वार्षिक फीस हजार रुपये है। यह अपेक्षाकृत नया विश्वविद्यालय है और कॅरियर्स x{® के विश्वविद्यालयोंं की रैंकिंग में भी जगह नहीं बना सका है इसलिए यह कैसा है इसके बारे में जानकारी दे पाना थोड़ा मुश्किल है। लेकिन यदि प्रवेश के मानकों को देखें तो यहां आने वाले छात्रों की गुणवत्ता इस बात से जाहिर होती है कि अर्हता परीक्षा में उत्तीर्ण हर छात्र आवेदन कर सकता है। न्यूनतम वांछित अंकों की कोई बाधा नहीं है। इसे देखते हुुए कहा जा सकता है कि यह बहुत अच्छा विश्वविद्यालय है इस भ्रम में न रहें। उम्मीद है जानकारी आपके लिए मददगार होगी।
Counselling | Application | Eligibility | Exam Pattern | Admit Card | Preparation Tips | Result | Accepting Colleges
Regular exam updates, QnA, Predictors, College Applications & E-books now on your Mobile