Sir mujhe ek baat samjh nhi aa rhi next year meri graduation ho jayegi aur mujhe cat k through fms,dms ya imt gzb inme se kisi college mai
सुमिति जी,
यदि आपकी ग्रैजुएशन 2019 ( जून - जुलाई ) में पूरी हो रही है तो आप एमबीए प्रोग्राम के 2019-21 बैच में प्रवेश लेने के लिए पात्र थीं , बशर्ते सभी तय पात्रता शर्तों को पूरी करें और इसकेे लिए आपको कैट 2018 में हिस्सा लेना था। कैट 2018 का आयोजन 25 नवंबर , 2018 को संपन्न हुआ। ऐसे में यदि आपने इसमें हिस्सा नहीं लिया था तो आप कैट 2018 के परिणाम के आधार पर प्रवेश देने वाले संस्थानों में प्रवेश नहीं ले सकेंगी। यदि ग्रैजुएशन 2020 में पूरी होगी तो आपके पास 2020-22 के एमबीए के बैच में प्रवेश लेने का मौका है और उसके लिए कैट 2019 में हिस्सा लेना होगा। उम्मीद है जानकारी से मदद मिलेगी।
Related Questions
Know More about
Common Admission Test
Answer Key | Eligibility | Application | Exam Pattern | Admit Card | Preparation Tips | Result | Accepting Colleges
Get Updates BrochureYour Common Admission Test brochure has been successfully mailed to your registered email id “”.